आपकी कुंडली का अध्धयन करने के पश्चात जो तथ्य हमें प्राप्त हुए है उनका हम उल्लेख कर रहे है
प्रश्न :- आपका प्रश्न आपकी आजीविका एवं विवाह से सम्बंधित था।
उत्तर :- आपकी कुंडली का बाहरी समीकरण की रूपरेखा को देखते हुए आपकी कुंडली में इस प्रकार की कोई समस्या प्रतीत होती हुई नहीं दिखाई देती है. किन्तु आतंरिक रूप से कुंडली का विश्लेषण करने के पश्चात जिन ग्रहों से सम्बंधित तथ्य हमें दिखाई दिए वह इस प्रकार है :-
आपकी कुंडली में महत्व पूर्ण ग्रह १ मंगल २ सूर्य ३ बुध एवं शनि है जो आपको आपके जीवन में हर प्रकार के सुख - सम्रद्धि प्रदान करेंगे किन्तु आप उनको अपने जीवन में किस प्रकार से लेते है इसका निर्णय स्वयं आपको करना है
१ मंगल :- मंगल आपको अपने जीवन में संघर्ष करने के लिए प्रेरित करेगा किन्तु चन्द्र के नक्षत्र वश होने के कारण परिणाम आपके मन के अनुकूल नहीं होंगे।
२. सूर्य :- सूर्य आपको नौकरी के अवसर प्रदान करेगा किन्तु आप अत्यधिक सुविधाएं प्रदान करने वाली नौकरियों की ओर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करेंगे।
३. बुध :- बुध आपको विवाह एवं नौकरी से सम्बंधित कई अवसर प्रदान करेगा किन्तु केतु के नक्षत्र वश होने के कारण निर्णय लेने में बाधा आएगी।
४ शनि :- जो आपको निर्णय लेने के लिए प्रेरित करता है किन्तु निर्णय लेने में ज्यादा सुझबुझ चिंता का विषय बन सकती है।
उपाय : ऊपर लिखी गई पंक्तियों को ध्यान में रखते हुए जो उपाय हमे समाधान हेतु प्रतीत होते है उनका वर्णन इस प्रकार है.
१. आप की कुंडली के अंतर्गत आपको शुक्रवार के दिन खट्टे एवं चटपटे व्यंजनों का त्याग करना चाहिए एवं माता संतोषी की पूजा एकाग्रचित्त होकर शुक्रवार को करनी चाहिए
२. शनिवार के दिन मिश्रीयुक्त जल पीपल के वृक्ष पर चदाना चाहिए
|| हम आपकी कुंडली का समय एवं महादशा को ध्यान में रखकर ही इन उपायों को प्रस्तुत कर रहे है आप अपने जीवन में इनका पालन सच्चे मन एवं ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा से करें आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी ||
"धन्यवाद"
सौजन्य से :-