।। ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र ।।
।। विश्वाश्मेव फलदायके ।।
ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र आपका हार्दिक स्वागत करता है। ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र जो कि ज्योतिषीय परामर्श भविष्य के अनुकूल प्रदान करने की पूरी क्षमता रखता है। ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र आपके मार्ग में आने वाली प्रत्येक बाधा को बहुत ही साधारण एवं सरल तरीके से ग्रहों एवं कुंडली के माध्यम से साधने का भरपूर प्रयत्न करता है । आज का युग अंध-विश्वास का युग है जिसमे कुछ एक ज्योतिषाचार्य आधे - अधूरे ज्ञान के माध्यम से परेशान व्यक्ति को एवं ज्योतिष जिज्ञाशु को ग्रहों का मायाजाल बताकर भ्रमित करते है और अपना उल्लू सीधा करते है ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र ऐसे ज्योतिषाचार्यो की कठोर आलोचना न करते हुए एवं ज्योतिष का सम्मान करते हुए उनसे ज्योतिष के सही एवं सटीक स्वरुप को प्रदर्शित करने की आशा रखता है । ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र अपने यहाँ केंद्र में आये हुये प्रत्येक ज्योतिष जिज्ञाशु को जो कि अपने ग्रहों एवं कुंडली के माध्यम से अपना भविष्य , विवाह , संतान एवं अन्य कोई भी पारिवारिक समस्या का निदान चाहता है उसे केंद्र निष्पक्ष एवं विवेकपूर्ण परामर्श प्रदान करता है ।और ईश्वर से भी उसके कल्याण एवं सहायता की प्रार्थना करता है ।
आज हमारे केंद्र में प्रतिदिन ज्योतिष जिज्ञाशुओं का आगमन होता रहता है । और उनके द्वारा ऐसे ज्योतिषाचार्यों का कार्य उजागर होता है जो कि समाज में अपनी ख्याति बढाने के लिए लोगों को उलटे - सीधे उपाय बताने में लगे रहते है । आज ज्योतिष को समाज में विभिन्न - विभिन्न रूपों में प्रस्तुत किया जा रहा है कोई इसे रुदिवादी लोगों का समूह कहता है तो कोई इसे लोगों को बेवक़ूफ़ बनाने का माध्यम कहता है । जबकि जो व्यक्ति ज्योतिष की आलोचना करते है या आलोचना करने में लगे रहते है । वह यह नहीं जानते कि जिस प्रकार सूर्य देव एवं चन्द्र देव दो ग्रह साक्षात् परब्रह्म है उसी प्रकार अन्य ग्रह भी अपने आप में सशक्त है जो उर्जा हमें सूर्य एवं चन्द्र से प्रदान होती है वही उर्जा हमें अन्य ग्रहों से भी प्राप्त होती है । किन्तु वही बात जिस प्रकार कोई व्यक्ति दुसरे के सुख से दुखी होकर उसकी आलोचना करने में लगा रहता है ऐसे ही कुछ विद्वान् व्यक्ति ज्योतिष की विश्वसनीयता पर विश्वास न करते हुए ज्योतिष कि आलोचना करने में लगे रहते है । और ऐसे ज्योतिषाचार्यो की भी कड़ी आलोचना करते है जो ज्योतिष की विश्वसनीयता का प्रमाण देने में लगे रहते है ।
अंततः ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र प्रत्येक व्यक्ति एवं ज्योतिष जिज्ञाशु से यह प्रार्थना करता है कि ज्योतिष को मायाजाल न समझे । ज्योतिष जो ईश्वरीय देन है उसका सम्मान करें क्योंकि ज्योतिष के संरक्षक स्वयं ब्रह्मा, विष्णु , महेश है ।
।। ज्योतिष सम्मान - अपना सम्मान ।।
।। ज्योतिष सम्मान - अपना सम्मान ।।
।। धन्यवाद् ।।
No comments:
Post a Comment