Monday, August 12, 2013

15 अगस्त 1947 को भारतवर्ष  के लोगों ने लाखों कुर्बानियाँ देकर ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता  प्राप्त की थी। यह राष्ट्रीय त्यौहार भारतवर्ष  के गौरव का प्रतीक हैं। इसी महान दिन की याद में भारत के प्रधानमंत्री  प्रत्येक वर्ष लाल किले से देश को सम्बोधित करते हैं। एवं तिरंगा फहराते है  

पूरे देश में अनूठे समर्पण और अपार देशभक्ति की भावना के साथ स्‍वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
राष्‍ट्रपति द्वारा स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्‍या पर 'राष्‍ट्र को संबोधन' दिया जाता है। इसके बाद अगले दिन दिल्‍ली में लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया जाता है। राज्‍य स्‍तरों पर हम विशेष स्‍वतंत्रता दिवस समारोह देखते हैं, जिसमें झण्‍डा आरोहण समारोह, सलामी और सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ये आयोजन राज्‍य की राजधानियों में किए जाते हैं और आम तौर पर उस राज्‍य के मुख्‍य मंत्री कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हैं। छोटे पैमाने पर शैक्षिक संस्‍थानों में, आवासीय संघों में, सांस्‍कृतिक केन्‍द्रों तथा राजनैतिक सभाओं में भी इनका आयोजन किया जाता है।
एक अन्‍य अत्‍यंत लोकप्रिय गतिविधि जो स्‍वतंत्रता की भावना का प्रतीक है और यह है पतंगें उड़ाना। आसमान में हज़ारों रंग बिरंगी पतंगें देखी जा सकती हैं, ये चमकदार पतंगें हर भारतीय के घर की छतों और मैदानों में देखी जा सकती हैं और ये पतंगें इस अवसर के आयोजन का अपना एक विशेष तरीका है।
प्रतिवर्ष 15 अगस्त को "जय हिन्द" के नारों से हम राष्ट्र के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा को व्यक्त करते है एवं हम उन शहीदों को याद एवं नमन करते है जिन्होंने देशहित के लिए अपने अमूल्य जीवन को न्योछावर कर दिया 
मेरा देश - मेरी शान 
भारत देश - सबसे महान 



सौजन्य से :-

No comments:

Post a Comment

Featured Post

।। ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र ।।

।। ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र ।।                                          ।। विश्वाश्मेव फलदायके ।।  ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र  आपक...