Friday, October 25, 2013

अभिनेता रणवीर सिंह के फ़िल्मी कैरिएर को एक नया मोड़ देगी राम लीला

15 नवम्बर 2013 को प्रदर्शित एवं संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म राम लीला अभिनेता रणवीर सिंह के  फ़िल्मी कैरिएर को एक नया मोड़ देगी रणवीर सिंह एक बेहतर प्रतिभायुक्त अभिनेता है किन्तु कई बार समय व्यक्ति की प्रतिभा को परखता है और परखने के बाद उसे दुनिया के समक्ष कोहिनूर हीरे की भांति चमकाता है ऐसा इसलिए भी है क्योंकि हमने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जी के संघर्षमय समय के बारे में भी सुना है कि कैसे उन्होंने फिल्मों में अपने को सफल अभिनेता बनाने के लिए संघर्ष किया ।  वैसे तो रणवीर सिंह अच्छा अभिनय करने में सक्षम है जैसा कि  हमने उनकी कुछ चुनिन्दा फिल्मों में  देखा भी है  किन्तु जिस प्रतिभा के वह धनी है । वह  वास्तव में लोगों के समक्ष अब दिखाई देगी ।  

जन्म विवरण रणवीर सिंह भवनानी ६ जुलाई १९८५)मुंबई  

मुंबई में जन्मे रणवीर सिंह हमेशा से ही अभिनेता बनना चाहते थे परन्तु कॉलेज के दिनों में उन्हें लगा की अभिनय का ख्याल काफ़ी दूर की बात है और उन्होंने लेखन की ओर लक्ष्य केंद्रित किया। बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री करते वक्त सिंह पुनः अभिनय की ओर आकर्षित हुए और वापस भारत में आने के बाद उन्होंने मुख्य किरदारों के लिए हिन्दी फ़िल्म उद्योग में ऑडिशन देने शुरू किए।
२०१० में सिंह ने यश राज फिल्म्स की नई फ़िल्म "बैंड बाजा बारात" के लिए ऑडिशन दिया और भूमिका प्राप्त करने में सफल रहे। यह रोमांस कॉमेडी शादियों के योजनाकारों पर आधारित थी और रणवीर को एक पारंपरिक दिल्ली के लड़के, बिट्टू, का किरदार निभाना था। फ़िल्म के निर्देशक मनीष शर्मा ने उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैम्पस में भोजन अवकाश के दौरान भेजा जहा से उन्हें अपने किरदार के लिए प्रेरणा मिली। रिलीज़ के बाद बैंड बाजा बारात तिक और समीक्षा की दृष्टी से हिट फ़िल्म साबित हुई और रणवीर को अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ नए पुरुष अभिनेता के फ़िल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सुझाव :- अभिनेता रणवीर सिंह किसी भी फिल्म को जल्दबाजी में साइन न करे ।  

सौजन्य से :-

Friday, October 11, 2013

।। ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र ।।


।। ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र ।। 
                                       ।। विश्वाश्मेव फलदायके ।। 

ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र आपका हार्दिक स्वागत करता है। ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र जो कि  ज्योतिषीय परामर्श भविष्य के अनुकूल प्रदान करने की पूरी क्षमता रखता है। ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र आपके मार्ग में आने वाली प्रत्येक बाधा को बहुत ही साधारण एवं सरल तरीके से ग्रहों एवं कुंडली के माध्यम से साधने का भरपूर प्रयत्न करता है । आज का युग अंध-विश्वास का युग है जिसमे कुछ एक ज्योतिषाचार्य आधे - अधूरे ज्ञान के माध्यम से  परेशान व्यक्ति को  एवं ज्योतिष जिज्ञाशु को ग्रहों का  मायाजाल बताकर भ्रमित करते  है और अपना उल्लू सीधा करते  है ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र ऐसे ज्योतिषाचार्यो की कठोर आलोचना न करते  हुए एवं ज्योतिष का सम्मान करते हुए उनसे ज्योतिष के सही एवं सटीक स्वरुप को प्रदर्शित करने की आशा रखता है । ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र अपने यहाँ केंद्र में आये हुये प्रत्येक ज्योतिष जिज्ञाशु को जो कि अपने ग्रहों  एवं कुंडली के माध्यम से अपना भविष्य , विवाह , संतान एवं अन्य कोई भी पारिवारिक समस्या का निदान चाहता है उसे केंद्र निष्पक्ष एवं विवेकपूर्ण परामर्श प्रदान करता है ।और ईश्वर से भी उसके कल्याण एवं सहायता की प्रार्थना करता है । 

आज हमारे केंद्र में प्रतिदिन ज्योतिष जिज्ञाशुओं का आगमन होता रहता है । और उनके द्वारा ऐसे ज्योतिषाचार्यों  का कार्य उजागर होता है जो कि समाज में अपनी ख्याति बढाने के लिए लोगों को उलटे - सीधे उपाय बताने में लगे रहते है । आज ज्योतिष को समाज में विभिन्न - विभिन्न रूपों में प्रस्तुत किया जा रहा है कोई इसे रुदिवादी लोगों का समूह कहता है तो कोई इसे लोगों को बेवक़ूफ़ बनाने का माध्यम कहता है । जबकि जो व्यक्ति ज्योतिष की आलोचना करते है या आलोचना करने में लगे रहते है । वह यह नहीं जानते कि जिस प्रकार सूर्य देव एवं चन्द्र देव दो ग्रह साक्षात् परब्रह्म है उसी प्रकार अन्य ग्रह भी अपने आप में सशक्त है जो उर्जा हमें सूर्य एवं चन्द्र से प्रदान होती है वही उर्जा हमें अन्य ग्रहों से भी प्राप्त होती है । किन्तु वही बात जिस प्रकार कोई व्यक्ति दुसरे के सुख से दुखी होकर उसकी आलोचना करने में लगा रहता है ऐसे ही कुछ विद्वान् व्यक्ति ज्योतिष की विश्वसनीयता पर विश्वास न करते हुए  ज्योतिष कि आलोचना करने में लगे रहते है । और ऐसे ज्योतिषाचार्यो की भी कड़ी आलोचना करते है जो ज्योतिष की विश्वसनीयता का प्रमाण देने में लगे रहते है ।

अंततः ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र प्रत्येक व्यक्ति एवं ज्योतिष जिज्ञाशु से यह प्रार्थना करता है कि ज्योतिष को मायाजाल न समझे । ज्योतिष जो ईश्वरीय देन  है उसका सम्मान करें क्योंकि ज्योतिष के संरक्षक स्वयं ब्रह्मा, विष्णु , महेश है ।  

।। ज्योतिष सम्मान - अपना सम्मान ।। 

।। धन्यवाद् ।।

सौजन्य से :-

Featured Post

।। ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र ।।

।। ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र ।।                                          ।। विश्वाश्मेव फलदायके ।।  ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र  आपक...