15 नवम्बर 2013 को प्रदर्शित एवं संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म राम लीला अभिनेता रणवीर सिंह के फ़िल्मी कैरिएर को एक नया मोड़ देगी रणवीर सिंह एक बेहतर प्रतिभायुक्त अभिनेता है किन्तु कई बार समय व्यक्ति की प्रतिभा को परखता है और परखने के बाद उसे दुनिया के समक्ष कोहिनूर हीरे की भांति चमकाता है ऐसा इसलिए भी है क्योंकि हमने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जी के संघर्षमय समय के बारे में भी सुना है कि कैसे उन्होंने फिल्मों में अपने को सफल अभिनेता बनाने के लिए संघर्ष किया । वैसे तो रणवीर सिंह अच्छा अभिनय करने में सक्षम है जैसा कि हमने उनकी कुछ चुनिन्दा फिल्मों में देखा भी है किन्तु जिस प्रतिभा के वह धनी है । वह वास्तव में लोगों के समक्ष अब दिखाई देगी ।
जन्म विवरण रणवीर सिंह भवनानी ६ जुलाई १९८५)मुंबई
मुंबई में जन्मे रणवीर सिंह हमेशा से ही अभिनेता बनना चाहते थे परन्तु कॉलेज के दिनों में उन्हें लगा की अभिनय का ख्याल काफ़ी दूर की बात है और उन्होंने लेखन की ओर लक्ष्य केंद्रित किया। बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री करते वक्त सिंह पुनः अभिनय की ओर आकर्षित हुए और वापस भारत में आने के बाद उन्होंने मुख्य किरदारों के लिए हिन्दी फ़िल्म उद्योग में ऑडिशन देने शुरू किए।
२०१० में सिंह ने यश राज फिल्म्स की नई फ़िल्म "बैंड बाजा बारात" के लिए ऑडिशन दिया और भूमिका प्राप्त करने में सफल रहे। यह रोमांस कॉमेडी शादियों के योजनाकारों पर आधारित थी और रणवीर को एक पारंपरिक दिल्ली के लड़के, बिट्टू, का किरदार निभाना था। फ़िल्म के निर्देशक मनीष शर्मा ने उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैम्पस में भोजन अवकाश के दौरान भेजा जहा से उन्हें अपने किरदार के लिए प्रेरणा मिली। रिलीज़ के बाद बैंड बाजा बारात तिक और समीक्षा की दृष्टी से हिट फ़िल्म साबित हुई और रणवीर को अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ नए पुरुष अभिनेता के फ़िल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सुझाव :- अभिनेता रणवीर सिंह किसी भी फिल्म को जल्दबाजी में साइन न करे ।