Thursday, August 29, 2013

समस्या एवं समाधान

श्रीमान इन्दर जी, 

आपकी कुंडली का अध्धयन करने के पश्चात जो तथ्य हमें प्राप्त हुए है उनका हम उल्लेख कर रहे है 

प्रश्न :- आपका प्रश्न आपकी आजीविका  एवं  विवाह से सम्बंधित था।

उत्तर :- आपकी कुंडली का बाहरी समीकरण की रूपरेखा को  देखते हुए आपकी कुंडली में इस प्रकार की कोई समस्या प्रतीत होती हुई नहीं दिखाई देती है. किन्तु आतंरिक रूप से कुंडली का विश्लेषण करने के पश्चात जिन ग्रहों से सम्बंधित तथ्य हमें दिखाई दिए वह  इस प्रकार है :- 

आपकी कुंडली में महत्व पूर्ण  ग्रह १  मंगल २ सूर्य ३ बुध एवं शनि है जो आपको आपके जीवन में हर प्रकार के सुख - सम्रद्धि प्रदान करेंगे किन्तु आप उनको अपने जीवन में किस प्रकार से लेते है इसका निर्णय स्वयं आपको करना है 

१ मंगल :- मंगल आपको अपने जीवन में संघर्ष करने के लिए प्रेरित करेगा किन्तु चन्द्र के नक्षत्र वश होने के कारण परिणाम  आपके मन के अनुकूल नहीं होंगे।  

२. सूर्य :- सूर्य आपको नौकरी के अवसर प्रदान करेगा किन्तु आप अत्यधिक सुविधाएं प्रदान करने वाली नौकरियों की ओर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करेंगे।  

३. बुध :- बुध आपको विवाह एवं नौकरी से सम्बंधित कई अवसर प्रदान करेगा किन्तु केतु के नक्षत्र वश होने के कारण निर्णय लेने में बाधा आएगी।  

४ शनि :- जो आपको निर्णय लेने के लिए प्रेरित करता है किन्तु निर्णय लेने में ज्यादा सुझबुझ चिंता का विषय  बन सकती है।  

उपाय : ऊपर लिखी गई  पंक्तियों को ध्यान में रखते हुए जो उपाय हमे समाधान हेतु प्रतीत होते है उनका वर्णन इस प्रकार है. 

१. आप की कुंडली के अंतर्गत आपको शुक्रवार के दिन खट्टे एवं चटपटे व्यंजनों का त्याग करना चाहिए एवं माता संतोषी की पूजा एकाग्रचित्त  होकर शुक्रवार को करनी चाहिए 

२. शनिवार के दिन मिश्रीयुक्त जल पीपल के वृक्ष पर चदाना चाहिए 

||  हम आपकी कुंडली का समय एवं महादशा को ध्यान में रखकर ही इन उपायों को प्रस्तुत कर रहे है आप अपने जीवन में इनका पालन सच्चे मन एवं ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा से करें आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी || 

"धन्यवाद" 


सौजन्य से :-

Monday, August 12, 2013

15 अगस्त 1947 को भारतवर्ष  के लोगों ने लाखों कुर्बानियाँ देकर ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता  प्राप्त की थी। यह राष्ट्रीय त्यौहार भारतवर्ष  के गौरव का प्रतीक हैं। इसी महान दिन की याद में भारत के प्रधानमंत्री  प्रत्येक वर्ष लाल किले से देश को सम्बोधित करते हैं। एवं तिरंगा फहराते है  

पूरे देश में अनूठे समर्पण और अपार देशभक्ति की भावना के साथ स्‍वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
राष्‍ट्रपति द्वारा स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्‍या पर 'राष्‍ट्र को संबोधन' दिया जाता है। इसके बाद अगले दिन दिल्‍ली में लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया जाता है। राज्‍य स्‍तरों पर हम विशेष स्‍वतंत्रता दिवस समारोह देखते हैं, जिसमें झण्‍डा आरोहण समारोह, सलामी और सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ये आयोजन राज्‍य की राजधानियों में किए जाते हैं और आम तौर पर उस राज्‍य के मुख्‍य मंत्री कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हैं। छोटे पैमाने पर शैक्षिक संस्‍थानों में, आवासीय संघों में, सांस्‍कृतिक केन्‍द्रों तथा राजनैतिक सभाओं में भी इनका आयोजन किया जाता है।
एक अन्‍य अत्‍यंत लोकप्रिय गतिविधि जो स्‍वतंत्रता की भावना का प्रतीक है और यह है पतंगें उड़ाना। आसमान में हज़ारों रंग बिरंगी पतंगें देखी जा सकती हैं, ये चमकदार पतंगें हर भारतीय के घर की छतों और मैदानों में देखी जा सकती हैं और ये पतंगें इस अवसर के आयोजन का अपना एक विशेष तरीका है।
प्रतिवर्ष 15 अगस्त को "जय हिन्द" के नारों से हम राष्ट्र के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा को व्यक्त करते है एवं हम उन शहीदों को याद एवं नमन करते है जिन्होंने देशहित के लिए अपने अमूल्य जीवन को न्योछावर कर दिया 
मेरा देश - मेरी शान 
भारत देश - सबसे महान 



सौजन्य से :-

Featured Post

।। ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र ।।

।। ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र ।।                                          ।। विश्वाश्मेव फलदायके ।।  ज्ञानगंगा ज्योतिष केंद्र  आपक...